दीपोत्सव

  • 851
  • 306

प्रभु श्री राम,सीता जी और लक्ष्मण जी अपने वनवास में आजकल दंडकारण्य के एक पहाड़ी क्षेत्र(वर्तमान छत्तीसगढ़ सीता बेंगरा गुफा,रामगढ़ पहाड़ियां) में हैं। पास की एक पहाड़ी कंदरा में उनका निवास है। लक्ष्मण जी दोपहर से फल और कंदमूल एकत्र करने के लिए पास के वन में गए हैं। श्री राम और सीता जी निकट के एक सरोवर के तट पर बैठे हुए हैं। सांझ ढलने लगी है। सरोवर का जल स्वच्छ पारदर्शी है। सीता जी ने अपने दोनों हाथ सरोवर के पानी में डुबोया और अंजलि में आए पानी को श्री राम को दिखाते हुए कहने लगीं, “देख रहे