भूल भुलैया ३ - फिल्म रिव्यू

  • 3.1k
  • 1.1k

भूल भुलैया 3 है एक और भूत प्रेत की कहानी जिसमें डर कम पर कॉमेडी बहुत है। डर केवल नाम का है पर एक्टिंग भरपूर है। एक बड़े वर्ग को आकर्षित किया गया है। एक तरफ युवा वर्ग को कार्तिक और तृप्ति ढिमरी को देखने के लिए ललचाया गया है तो दूसरी तरफ विद्या बालन और माधुरी दीक्षित को लाकर एक वयस्क वर्ग को भी थियेटर में आने को आमंत्रित किया गया है। कहानी पर और अच्छा काम किया जा सकता था पर अब लगता है अनीस बाज़मी को पता चल गया है कि बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया।कार्तिक आर्यन अब अक्षय