My Wife is Student ? - 17

  • 1.7k
  • 1
  • 1k

फाइल लेकर आदित्य उसे अपनी कार में रख देता है।। न चाहते हुए भी स्वाति को अब आदित्य से लिफ्ट लेनी पड़ती है.. वो मुंह चढ़ाते हुए कहती हैं: पता नहीं किस जन्म का बदला ले रहे है! ये मुझसे .. वो इतना कह कर आदित्य के पीछे पीछे चली जाति है! आदित्य उसके लिए पैसेंजर सीट का दरवाजा खोल देता है! लेकिन स्वाति उसको मना करते हुए कहती है; नहीं सर में आप के साथ कैसे बैठ सकती हु?? आप हमसे बड़े है! इसलिए .. वो इतना कह कर पीछे वाली सीट पर जाकर बैठ जाति है! स्वाति के कहने