असली नकली

  • 1.3k
  • 1
  • 381

 सोनू नाम का एक लड़का अपने गाँव के जंगल वाले रास्ते से गुजर रहा था। शाम का वक्त था, हल्की-हल्की ठंडी हवा चल रही थी, और चारों तरफ एक सन्नाटा सा पसरा हुआ था। सोनू के पास कोई रास्ता भी नहीं था कि वो जंगल को छोड़कर कहीं और से जाता, क्योंकि यही रास्ता सबसे छोटा था, और उसे जल्दी अपने घर पहुँचना था। जंगल के बीचों-बीच पहुंचते ही सोनू को अचानक कुछ अजीब सी आहट सुनाई दी। उसने सोचा शायद कोई जानवर होगा और नजरअंदाज कर आगे बढ़ गया। लेकिन तभी, अचानक से झाड़ियों में से एक सांप फुर्ती