मझली दीदी कोई नहीं जानता है उस गाँव का नाम चिंतापुर क्यों पड़ा या किसने यह नाम रखा था . उस गांव के ज्यादातर लोग चिंतित रहते थे या नहीं पता नहीं पर एक आदमी हमेशा चिंतित रहता था . उसका नाम चिंतामणि था . चिंतामणि को इतनी संपत्ति थी जिससे उसके परिवार का गुजारा आराम से हो जाता था . चिंतामणि को तीन बेटियां थीं . बेटे की प्रतीक्षा में उसे तीन बेटियां हुई