नादान इश्क़ - 4

  • 1.3k
  • 486

अब तक आपने देखाकी ईशान कॉलेज जाता है और एडमिशन फॉर्म लेकर अपने सपनो की ऊंची उड़ान के साथ फॉर्म भरने लगता हैअब आगे ईशान ने जल्दी से फॉर्म लिया और फॉर्म भरने लगा ईशान फॉर्म भर ही रहा है कि तभी एक 19 साल का लड़का ईशान के सामने आकर शांति से खड़ा हो गया लेकिन ईशान का ध्यान सिर्फ फॉर्म भरने पर ही लगा हुआ है । ।     काफी देर बाद जब उसे महसूस हुआ कि कोई उसके सामने खड़ा है तो उसने अपना सर उठाकर ऊपर की तरफ देखा और सामने खड़े लड़के को देखकर हैरान वो