सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ३१

  • 960
  • 342

माया ने कहा देखा भाई तीन महीने कैसे बीत गए और छोटू भी तीन महीने का हो गया।विक्की ने कहा हां दीदी कैसे दिन निकल जाते हैं।माया ने कहा सारा के सारे पेपर अच्छे हो गया।सारा ने कहा हां दीदी तुम ने मुझे बहुत अच्छे से सिखाया सब कुछ।विक्की ने कहा हां अब तो एक दिन बाद संजू भी आ जाएगी।माया ने कहा देखो विक्की शादी ज्यादा दिन तक टाली नहीं जा सकती हैं।विक्की ने कहा हां मैं कहा मना कर रहा हूं वो तो संजना को शिकागो जाना था सब कुछ बेचने।माया ने कहा हां वो भी ठीक है।देख