सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ३०

  • 1k
  • 363

फिर दोनों स्टेज पर पहुंच गए और फिर माया ने दोनों को अंगुठी दे दिया और फिर दोनों ही ने एक दूसरे को अंगुठी पहना दिया और फिर सबने मिलकर तालियों से स्वागत किया।फिर सब गिफ्ट्स देने लगें और बधाई देने लगें।फिर सब थोड़ा सा डांस करने लगे विक्की और संजना भी एक दूसरे के साथ डांस करने लगे थे।सारा भी बहुत मस्ती कर रही थी।फिर सब मेहमान रिश्तेदार को खाना खाने के लिए गार्डेन में ले गए।विक्की के सारे फौजी भाई खुब इन्जाय कर रहे थे और मजाक भी कर रहे थे कि सिलसिला कब से चल रहा था