सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - २८

  • 945
  • 1
  • 324

अब तो सिर्फ एक हफ्ते बाकी है सब कुछ ठीक हो रहा है।नैना ने कहा हां सर प्लीज आप टेंशन मत लिजिए। साहिल ने नैना का हाथ पकड़ कर कहा मिस नैना आप सब ठीक करेंगी मुझे पता है। नैना ने कहा सर आप मेरा हाथ छोड़ेंगे प्लीज़।ये एक महीने में सर को क्या हो गया सब कुछ बदल सा गया सबसे हंस कर बातें करना, हमारे साथ लंच शेयर करना, चाय पीना और फिर सबका केयर करना इतने सालों से जो हम नहीं कर पाएं क्या वो नैना ने कर दिया ये बात नीमा ने कहा।नैना ने कहा चलो