सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - २७

  • 984
  • 339

साहिल भी अपने घर आ गया कालेज के पास ही बंगलों था जहां साहिल उसकी बुआ और डैडी रहते थे। साहिल को रश्मि बुआ ने ही पाल पोस कर बड़ा किया था।रश्मि बुआ ने शादी की  थी पर नहीं चल सका  इसलिए रविन्द्र साहिल के डैडी ने अपने पास ही रख लिया था।साहिल बंगले में पहुंच कर बुआ बुआ कह कर बुलाते हुए कहा।रश्मि ने कहा अरे बाबा अब क्या हुआ।साहिल ने कहा अरे वाह आप कैसे समझ जाती हो कि कुछ हुआ ही है।रश्मि हंसने लगी और फिर बोली अरे तुम तभी तो आते हो बुआ के पास।साहिल ने