सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - २५

  • 936
  • 2
  • 300

नैना ने लेक्चरर बनाने के लिए सारी तैयारी कर रही थी अगले हफ्ते ही परिक्षा होने वाली थी।उसने आज जो कुछ भी किया वो अपनी मेहनत से ही किया था अगर अभय भाई और मासी का साथ नहीं मिलता तो कैसे सब होता।आज नैना का एग्जाम होने वाला है लेक्चर सिप के लिए ।।अभय ने कहा बहना तीन राउंड कोली्फाई करने के बाद ही तुमको एक बड़े डिग्री कॉलेज में मौका मिल जाएगा।नैना ने कहा हां पर क्या मुझे मौका मिल जाएगा।।अभय ने कहा अरे बाबा ऐसा कोई भी कालेज नहीं होगा जो तुझे नहीं लेगा तेरे जैसी टलेन्टेट और