मोमल : डायरी की गहराई - 30

  • 3.2k
  • 1.8k

पिछले भाग में हम ने देखा कि मोमल को तलाश करते हुए अब्राहम को एक आठ साल का अनाथ बच्चा मिला जिसका नाम फीलिक्स था। इसके बाद उसने मार्को को अच्छी तरह पीट दिया था लेकिन मोमल ने उसके सर पर रॉड मार मार कर उसका कचूमर बना दिया। उसने उसकी लाश को नदी के फेंक दिया और खुद भी कूद गई, ये सब उस पर हावी निक्कू कर रहा था। उसे पानी में जाते देख अब्राहम भी बेझिझक नदी में कूद पड़ा। अब आगे :__छोटा सा फीलिक्स वहां ये सब तमाशा देख कर दहशत में था। वो कार पर हाथ