You Are My Choice - 29

  • 1.9k
  • 1k

जैसे ही आकाश अपनी कार गैरेज से बाहर लेके आया, उसने श्रेया को किसका इंतेज़ार करते हुए देखा। आकाश ने श्रेया के पास अपनी कार रोकते हुए कहा, "क्या हुआ? ड्रॉप कर दूं कही?""नहीं, मेने कैब बुक कराई है।" श्रेया ने अपना फोन चेक करते हुए कहा।"कोई नहीं, उसे कैंसिल कर दो.., और चलो मेरे साथ। में ड्रॉप कर दूंगा।" आकाश ने उसे अपने साथ चलने को कहा।श्रेया के मना करने के बाद आकाश ने कार से उतर कर उसके लिए डोर खोला। आकाश के इतना इन्सिस्ट करने के बाद श्रेया भी अपनी कैब कैंसिल करके कार में बैठ गई।दोनो