यू आर माई यूनिवर्स : बियोंड द बाउंड्रीज

  • 330
  • 99

   शाम का समय,   सोनीपत - हरियाणा,   आज का मौसम बहुत सुहाना था । हल्की हल्की धूप के साथ कुछ बादल आसमान में छाए हुए थे और मंद मंद हवाएं बह रही थीं जो मन को सुकून देने वाली थीं ।   एक कॉलेज बस एक दिशा में आगे बढ़ रही थी । अपनी आंखों में भविष्य के सपने सजाए हुए बहुत से बच्चे उस बस में बैठे हुए थे ।   उन्हीं में एक लड़की भी बैठी हुई थी जिसकी उम्र 20 साल के आस पास रही होगी । उसने नीले रंग की जीन्स के साथ सफेद रंग का टॉप पहना