ईमानदारी का असली इनाम

  • 999
  • 1
  • 375

ईमानदारी का असली इनाम एक समय की बात है, पहाड़ों के बीच बसा एक छोटा सा गाँव था जिसका नाम सुखपुर था। गाँव बहुत सुंदर और शांत था, और वहाँ के लोग आपस में मिलजुल कर रहते थे। उसी गाँव में एक लड़का रहता था, जिसका नाम अर्जुन था। अर्जुन बहुत चतुर और होशियार था, लेकिन कभी-कभी वह झूठ बोल देता था, खासकर तब जब उसे मुसीबत से बचना होता था। अर्जुन के माता-पिता उसे हमेशा समझाते थे कि ईमानदारी सबसे बड़ा गुण है और किसी भी हालत में झूठ नहीं बोलना चाहिए। लेकिन अर्जुन को लगता था कि थोड़े