You Are My Choice - 28

  • 2.1k
  • 1.1k

दो महीने बादरॉनित का केबिन "अ.. मिस सुद, एक मिनिट रुकिए।" रॉनित ने राखी को रोकते हुए कहा।"यस सर," राखी ने उसके सामने आके कहा।" आज शाम तक मुझे एक गरबा टीचर चाहिए और गरबा पार्टनर भी।" रॉनित की इस बात पे राखी ने थोड़ा हिचकिचाते हुए कहा, "सर... पार्टनर, गरबा पार्टनर राइट?""Yeah, of course.""सर, एम्पलोइज में से कोई हो तो भी चलेगा?" राखी ने सहज भाव से पूछा।राखी की बात सुनके रॉनित ने कहा, "प्लीज कोई ऐसा मत ढूंढना जो... आई मीन, अच्छी लड़की.. जो अपने काम से काम रखे।" "ओके सर।" इतना कहके राखी अपने डेस्क पे जाके बैठ गई।अपना