बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 19

  • 1.2k
  • 447

   सुबह का समय,   फातिमा हॉस्पिटल,   मिस्टर ठाकुर ने सबको बाहर जाने को बोला तो सबने सिद्धांत की ओर देखा क्योंकि जैसा मिस्टर ठाकुर का लहजा था उससे सबको बहुत बुरा लगा लेकिन सिद्धांत ने अपनी पलकें झपका कर धीरे से हां में सिर हिला दिया तो सभी लोग बिना कुछ कहे बाहर चले गए ।   तब सिद्धांत ने मिस्टर ठाकुर की ओर देख कर कहा, " तो बताइए सर, ऐसी क्या बात थी जो आपको सबको बाहर भेजना पड़ गया । "   मिस्टर ठाकुर ने कहा, " क्या तुम इस हालत में हो कि इंटरव्यू दे सकोगे ? "