जिंदगी के पन्ने - 7

  • 1.6k
  • 681

रागिनी की ज़िंदगी में एक ऐसा समय आया जिसने पूरे परिवार को गहरे दुःख और निराशा में डुबो दिया। यह उस समय की बात है जब रागिनी की छोटी बहन एक साल की हो चुकी थी और उसी दौरान उसके घर में एक और खुशी की खबर आई—रागिनी के घर में एक नन्हे भाई का जन्म होने वाला था। परिवार में हर कोई इस आने वाले नन्हे मेहमान का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। रागिनी की माँ और पिता को यह लगता था कि उनका परिवार अब पूरा होने वाला है। लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर