रूहानियत - भाग 6

  • 1.6k
  • 816

Chapter - 6पनपता एहसास या राज ए दर्द#After Some Time..... नील गिटार बजाते हुए चाहत के बारे में सोच रहा था अपनी आँखें बंद किये हुए,"She's so different"... "hey Stop, प्यार नहीं करना है तुम्हे..,बस कैसे भी करके वो प्लॉट मेरे नाम करवानी है ....,और उन सबको वहां से निकालना है ....." एक शख्स जो नील के रूम में मौजूद था वो उसे समझाते हुए कहता है । नील अब भी गिटार प्ले कर रहा था उस व्यक्ति की तरफ देखे बिना, मानो वो उसकी बातों को पूरी तरह इग्नोर कर रहा हो...,वो तो बस चाहत के बारे में सोच रहा था...) शख्स एक