प्यार बेशुमार - भाग 11

  • 1.9k
  • 1
  • 822

अब आगे,नितिन अपने कैफ़े आ गया । ये जगह उसे बहुत पसंद है क्युकी ये कैफ़े नितिन ने अपनी मेहनत से बनाया है । अपने लेदर वर्क से कुछ हट कर ।नितिन वहां से अंदर आ गया । पर ख्याल मे अभी भी सीरत ही थी वो उसे परेशान करना और उसका मिनट बाद चिढ जाना  । नितिन को ये सोच कर ही उसके होठो पर एक मुस्कान तेर गयी । कोमल, सिद्धार्थ के साथ थी ।"सिड तुमने क्या सोचा है क्या करना है आगे ? ",कोमल ने उसका हाथ छोड़ते हुए उसके चेहरे को देखा ।"हाँ डिसाइड किया है मै