बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 17

  • 1.1k
  • 441

   रात का समय,   MLA का घर,      हॉस्पिटल से निकल कर पुलिस निशा के घर पहुंची तो मिस्टर ठाकुर ने अपने सोफे पर बैठे हुए कहा, " क्या हुआ ऑफिसर ? कुछ पता चला, कौन थे वो लोग ?   अनिरुद्ध जो उनके सामने बैठा हुआ था, ने कहा, " उन गुंडों के बारे में अभी पता किया जा रहा है सर, लेकिन उस लड़के के बारे में जरूर पता चल गया है । "   निशा ने तुरंत एक्साइटमेंट के साथ कहा, " सच में, कहां है वो ? "   अनिरुद्ध ने उन दोनों को भी वही वीडियो दिखा कर कहा, " आप