बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 16

  • 1.1k
  • 399

   रात का समय,   फातिमा हॉस्पिटल,    यश ने मिसेज माथुर के पैर छूते हुए कहा, " हां ! "   मिसेज माथुर ने उसे उठाते हुए कहा, " अरे नहीं बेटा, ठीक है । "   तभी भरत ने कहा, " वैसे, भैया कहां हैं भाभी ? "   ये सुन कर मिसेज माथुर की आंखों में नमी आ गई । उन्होंने अपनी आंखों में आते हुए आंसुओं को रोकते हुए कहा, " वो, अब इस दुनिया में नहीं रहे । "   ये सुन कर भरत को तो जैसे विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन जैसे ही उनकी नजर मिसेज माथुर के सूने