बैरी पिया.... - 56

  • 3.2k
  • 2.4k

अब तक : सीमा " पता नही मैम... । कई बार बेचारे को मारा पीटा भी जाता है... । दिमाग खराब है तो इसमें इसकी कोई गलती नहीं है लेकिन घर के गार्ड्स इसे कई बार बिना बात के भी मारते हैं... । मानो अपना गुस्सा निकाल रहे हों... " ।।शिविका ने सुना तो उसकी आंखों में नमी आ गई । वो बाहर दरवाजे के पास आई और बाहर उस लड़के को देखने लगी । जो फूलों की झाड़ियों के पास अपने घुटने समेटे हुए जाकर बैठ गया था । उसके कपड़े भी बोहोत फटे पुराने से थे । वो