बैरी पिया.... - 50

  • 3.5k
  • 2.8k

मुंबई शहर : संयम का प्राइवेट जेट लैंड हुआ तो संयम और शिविका नीचे उतर गए । शिविका ने देखा सामने एक बड़ा सा शहर था जिसमे बड़ी बड़ी मंजिलें थी । रात का वक्त था तो पूरा शहर जगमगा रहा था । हेली पैड से नीचे उतर कर दोनो एक गाड़ी में बैठे और गाड़ी वहां से संयम के घर की ओर चल दी ।कुछ ही देर बाद गाड़ी एक बड़े से बंगले के आगे आकर रूकी ।शिविका और संयम उतरे । गाड़ी से उतरते हुए शिविका का पैर मुड़ा तो संयम ने उसका हाथ थाम लिया । शिविका