You Are My Choice - 25

  • 1.6k
  • 882

सेहगल हाउसजैसे ही आकाश घर में आता है, उसने देखा की रॉनित उसकी मां से बात कर रहा था। उसकी मां गुस्से में दिखाई दे रही थी। उन्होंने जैसे ही आकाश को देखा अपने पास बुलाया।"मॉम, क्या हुआ?" आकाश ने घबराते हुए पूछा।"बैठो मेरे पास।" रागिनी ने आकाश को अपने पास बुलाते हुए कहा। "I'm sorry mom, में टेंशन में आपको बताना भूल गया।" आकाश ने उनके पास बैठते हुए कहा।"मुझे बताया रॉनी ने। पर अब ध्यान रखना की आगे से उसे अकेला ना छोड़ो। It's your turn to repay." रागिनी ने गंभीर होते हुए कहा।"यस मॉम।" अचानक से आकाश को रियलाइज