महिला पुरूषों मे टकराव क्यों ? - 105

  • 1.2k
  • 1
  • 402

अभय केतकी बदली तीनो मीरा होटल मे प्रवेश करते हैं । बदली ने साड़ी पहन रखी है । किन्तु ऐसा लग रहा था जैसे उसने नयी स्टाइल मे साड़ी पहनी है । लेकिन बदली को लग रहा था कि लोग उसे ही देख रहे हैं । यह स्वाभाविक है लोग स्त्रियों को एकबार तो देखते ही हैं । किन्तु बदली के दिमाग पर उस हादसे का असर अभी भी था । स्वागत कक्ष से अभय दो रूमो की चाबी लेकर आगया था .. उसके आगे आगे होटल का कर्मचारी रास्ता दिखाते हुए..आइए सर ! तीनों को कर्मचारी उनके रूम दिखाकर आजाता