गरबा का थोथा गर्व

  • 1.6k
  • 303

नवरात्रि  के आते ही जैसे शहर में महापर्व का बिगुल बज उठा हो। चारों तरफ गरबा और डांडिया की धूम है। सड़कों से लेकर गलियों तक एक ही आवाज़ गूंज रही है – “जय माता दी, डीजे वाला भैया, थोड़ा गाना लगा दो  ,बेबी को बेस पसंद है ।” डी जे की रीमिक्स धुन ,डांडिया बजाते लोग लुगाई..,जैसे की शहर को एक बुखार चढ़ गया है..गर्मी के  नौ तपे से भी तेज बुखार ...  अजी, ये वही नवरात्रि है ना, जो माँ दुर्गा की भक्ति, पूजा, और साधना का पर्व माना जाता था? अब देखिए, इस गरबा महोत्सव ने कैसा