You Are My Choice - 24

  • 1.8k
  • 870

आकाश और जय बाते कर रहे थे। आकाश ने जय को बताया की कॉलेज टाइम पर कैसे वो काव्या का पीछा करता था। "अगर वो.. मिस सेहगल को परेशान करने की वजह से जेल में था तो, तो छूटा कैसे?" जय ने आकाश से पूछा।"ही वास माइनर, बैक धेन।" आकाश ने कहा।"I was scared.. at that moment, when I saw her. On the floor, helpless. तुझे उस आदमी को ऐसे नही छोड़ना चाहिए था, ब्रो।" जय के चेहरे पर साफ साफ गुस्सा दिख रहा था।आकाश इस बात से हैरान था की हमेशा शांत रहने वाला उसका दोस्त जय इतना रिबेलियस