You Are My Choice - 23

  • 1.6k
  • 879

जब जय पुलिस स्टेशन से निकल कर बाहर आया तो उसने देखा की आकाश अपनी गाड़ी के पास खड़ा किसीको फोन कर रहा था।आकाश थोड़ी दबी हुई आवाज में सामने वाले से बात करने लगा, "He asked.., about what you said. बट, मुझे लग रहा है की वो उस आदमी की साइड ले रहा है। मानो जैसे क्राइम हमने किया हो।" आकाश की आवाज में गुस्सा साफ झलक रहा था।"आप टेंशन ना लो। इंस्पैक्टर खुद मीडिया में स्टेटमेंट रिलीज करेगा। I promise you about that. बस ध्यान रहे की आपकी बातो से वो आपको ना फसा ले। Behave normal." फोन