मोमल : डायरी की गहराई - 20

  • 3.2k
  • 1.8k

पिछले भाग में हमने देखा की अब्राहम और मोमल की शादी हो गई थी लेकिन उस दौरान एक बार अब्राहम पर जानलेवा हमला हुआ और एक बार रैन सड़क हादसे का शिकार होते होते बाल बाल बच गया। मोमल घर नहीं जाना चाहती थी क्योंकि वह नहीं चाहती थी के रैन को इन सब मुसीबतों के बारे में कुछ भी पता चले और उसे कोई भी चोट पहुंचे। अब्राहम और मोमल को तो इन भूतों की आदत पड़ गई थी और वो लोग कुछ न कुछ कर के अब तक उन से लड़ ही रहे हैं लेकिन रैन को इसका