मोमल : डायरी की गहराई - 19

  • 2.9k
  • 1.7k

पिछले भाग में हमने देखा की मोमल को  बाथरूम में एक डरवानी परछाई दिखी फिर तालाब में लामिया का भूत और उसके किनारे खड़े शैतानी नज़र से देखता हुआ सिमोन। यह सब देखकर मोमल का बदन सिहर रहा था। उसके रोंगटे खड़े हो रहे थे। उसने जल्दी-जल्दी से अपने बालों को संवारा और कमरे से बाहर निकल गई। बाहर देखा तो रैन आ चुका था। लॉन में खड़े अब्राहम से हाथ मिला रहा था। वह बहुत खुश लग रहा था। पहली नजर में ही अब्राहम उसे काफी पसंद आ गया था और बड़े प्यार भरे नजरों से उसकी तरफ देख रहा