मोमल : डायरी की गहराई - 18

  • 2.8k
  • 1
  • 1.7k

पिछले भाग में हम ने देखा के मोमल और अब्राहम ने लुना को मदर इरा के पास रखा ताकी वो महफूज़ रहे फिर मोमल ने अब्राहम से शादी की बात कही और कहा के आज शाम को हम मैरेज रजिस्ट्रार में शादी करेंगे। अब आगे :__सुबह के साढ़े दस बज रहे थे। सभी शिक्षक और छात्र छात्राएं अपनी अपनी क्लास अटेंड करने की जल्दी में थे। एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में फूलों की तो भरमार लगी होती है। वहां किसी परफ्यूम स्प्रे की ज़रूरत ही नहीं फूलों की खुशबु से फज़ा महकी हुई थी। अंकल हैरी हाथ में कुछ रजिस्टर लिए प्रिंसिपल ऑफिस की