मोमल : डायरी की गहराई - 16

  • 3.2k
  • 1
  • 2k

पिछले भाग में हम ने देखा के मोमल डर से हताश हो कर अब्राहम के गले से लिपटी थी। डेनियल को डर सता रहा था के शायद मोमल पर लामिया की बुरी आत्मा हावी है। लेकिन अब्राहम को यकीन था के वो मोमल ही है जो किसी से भाग कर आई है। अब भी उसके हाथ पैर कांप रहे थे। अब्राहम ने उसे ड्राइंग रूम में बैठाया और पानी दिया। उसने उसके सामने घुटनों पर बैठ कर प्यार से पूछा :" मोमो क्या हुआ है बताओ मुझे! किस से भाग रही थी? मोमल ने एक घूंट पानी पी कर अटकते सांस लेकर बोली