तुम्हारा एहसास

  • 1.2k
  • 369

तुझे पाकर मुझे सुकून सा मिला तेरे से बात करके अपना पन सा लगा तुम कुछ भी नहीं फिर भी बहुत खास हो यह समझने और समझाने के लिए मेरे पास बहुत कम वक़्त हैँ इन कुछ दिनों से तुम दिल के वह कोने में हो जहां मैं खुद  तुम्हें निकाल नहीं सकती याद है मुझे वह तुम्हारे बड़े प्यार से मेरा हाथ छूना वह तुम्हारी बातें उफ्फफ्फ्फ़...... क्यों इतने पास आ गएक्यों मैं तुम्हारे इतने करीब आ गई यह अक्सर खुद से सवाल कर बैठती हूं मेरे हर बात बिन बोले समझ जाना कैसे कर लेते हो तुम??? वक़्त नहीं है फिर भी