जब मुर्दे जी उठे

  • 1.9k
  • 543

                                               जब मुर्दे जी उठे      कुछ ऐसी घटनाओं की चर्चा है जिनमें व्यक्ति अपनी मौत के बाद पुनः जीवित हो उठे  ….   दुर्भाग्यवश मृत्यु जीवन के अंत का वह भाग है जिसका न कोई भविष्यवाणी कर सकता है और न ही इस से बचा जा सकता है  . मौत सबको गले लगाती है वह किसी तरह का लिंग , धर्म , जाति , भूगोल या भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं करती है  . हाँ , अपने पीछे प्रिय जनों के लिए दुःख का अम्बार छोड़ जाती है  . पर जब किसी व्यक्ति की मौत के बाद जब यह खबर