नक़ल या अक्ल - 71

  • 1.1k
  • 438

71 लोमड़ी   सोनाली  ने राजवीर की बात सुनकर हँसते हुए कहा, ”तुम्हारा दिमाग ठीक है।“   क्यों, तुमने नहीं कहा था कि मैं किसी पुलिसवाले से ही शादी करूँगी।   तुम पुलिस वाले बन गए हो?   हाँ बहुत जल्द बन जाऊँगा ।   पेपर कुछ ज़्यादा अच्छा चल गया। सोना फिर हँसी ।   “अरे! पेपर तो मुझे पूरा पता था, मेरा मतलब है, पता था।“ तभी वहाँ पर समीर भी अपने दोस्तों के साथ आ गया। “क्यों राजवीर? क्या हो रहा है।“ “समीर सोना को शादी के लिए प्रपोज़ कर रहा है।“ नंदा ने कहा।   ऐसे