डेविल सीईओ की स्वीटहार्ट भाग - 74

  • 2.3k
  • 1.6k

अब आगे,जब राजवीर ने कहा कि रूही ने उस के दिमाग में अपनी एक अलग सी जगह बना ली है तो उस को सुन खुद अभय, उस का पी ए आकाश, उस का पर्सनल ड्राइवर रवि और उस का पर्सनल बॉडीगार्ड राज हैरानी से ही राजवीर को देख रहे थे..! वही राजवीर का पी ए दीप और उस का पर्नसल बॉडीगार्ड देव तो एक पल के लिए अपने बॉस को देखते ही रह गए क्योंकि आज पहली बार होगा कि जब खुद राजवीर के दिमाग में किसी लड़की ने अपनी जगह बनाई होगी..! अब अभय ने अपने पी ए आकाश से कहा,