अलविदा: आख़िरी बार

  • 1.7k
  • 522

ना उम्मीदी से शुरू हुआ रिश्ता प्यार से शुरू होकर मेरे आंसुओं पर खत्म हो गई....पता नहीं क्या चाहता था वक्त मुझसे कोई मेरे दिल से खेला फिर तोड़ा और मैं खामोश हो गई....***उम्मीद है मुझसे दूर जाने के बाद आप बहुत खुश रहोगे ,किसी से रूठने का , किसी पे गुस्सा होने का , किसी से नाराज़ होने का और कोई आपको परेशान करें ये वजह पास न होगा ।।।इसीलिए आप हमेशा सुकून के साथ उस खाली आसमां के नीचे खुलकर मुस्कुराईगा.....जानती हूं मेरा इतना हक नहीं है कि हक से कुछ कह सकूं पर फिर भी कहने की गलती कर