डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 61

  • 2.6k
  • 1.8k

अब आगे,जब आराध्या ने अर्जुन के बाए हाथ पर एक छोटी सी ट्रे रख कर उस के ऊपर उस का ही वेजिटेबल सूप का बाउल रखा तो अब अर्जुन उस को ही देख कम घूर ज्यादा रहा था..!वही आराध्या इस बात से अनजान कि अर्जुन उस को देख रहा था वो तो अब उस को सूप को पिलाने के लिए स्पून उठा कर उस ही सूप के बाउल में डाल दिया..!और उस वेजिटेबल सूप को उस स्पून से हिलाते हुए अब स्पून को उस वेजिटेबल सूप से निकल कर उस स्पून को थोड़ा सा ऊपर करा तो अर्जुन ने अपना