डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 58

  • 2.6k
  • 1.8k

अब आगे,अराध्या की बात सुन कर, अब अर्जुन ने उस की आंखो में देखते हुए उस से कहा, "क्या तुम सच में इतनी भोली हो या फिर मेरी बातो का मतलब समझना नही चाहती हो..!" अर्जुन की पूरी बात ही आराध्या के सिर के ऊपर से निकल गई थी और इसी वजह से वो अर्जुन को कन्फ्यूज होकर देख रही थी..!वही जब अर्जुन ने आराध्या को देखा तो अब उस ने अपना सिर हल्का सा ना मे हिला दिया और फिर आराध्या से पूछा, "ये सब छोड़ो और बताओ कि तुम्हे क्या खाना है..?"अर्जुन की बात सुन कर, अब अराध्या झट