डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 51

  • 3.1k
  • 2.3k

अब आगे,अराध्या ने जब धीरे से कहा था कि अर्जुन की वजह से उस की बेस्ट फ्रेंड जानवी उस से दूर हो गई है तो शायद अब ऐसा लगा कि आराध्या की धीमी आवाज को भी अर्जुन से सुन लिया हो..!क्योंकि अब अर्जुन ने अराध्या को अपनी आंखो को छोटा करते हुए, अराध्या की तरफ देखते हुए अपनी कड़क आवाज में उस से पूछा, "क्या तुम ने अभी कुछ कहा..?" अब अर्जुन की बात को सुन कर, अराध्या ने अपना मासूम सा चेहरा बनाते हुए अपना सिर जल्दी से दो से तीन बार ना मे हिला दिया..!अब आराध्या के इशारे को