डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 50

  • 3.3k
  • 2.5k

अब आगे,अपने गोरे गालों की ऐसी हालत देख कर अब आराध्या मासूम सा चेहरा बनाते हुए अपने गालों को छूने लगी और अर्जुन पर थोड़ा गुस्सा करते हुए अपने ही आप में बड़बड़ाने लगी, "मेरे गोरे गोरे गालों का क्या हाल कर दिया है उस डेविल ने (अब आराध्या ने अर्जुन का अपनी तरफ से ही उस को बिना बताए उस का निक नेम रख दिया है) और जहा आज तक मेरे घर वालो ने भी मुझ पर हाथ उठाना तो दूर मुझ पर ऊंची आवाज में भी बात नही करी है और इस डेविल ने मुझ को कितनी जोर