कहानी फ्रेंडशिप की - 1

  • 2.2k
  • 777

दोस्तीकिसी अन्य समय दूसरी पलटन के डगआउट में इतनी भीड़ और शोर नहीं था जितना उस रात था। ऐसे असामान्य अवसर पर बैटरी के सभी लोग एक साथ आए थे, साइमन होन्चारेंको को एक पत्र मिला था। और किससे, जरा सोचो! अब उन्हें अपनी पत्नी और बेटे को खोए हुए आधे साल से ज्यादा हो गया है। बैटरी में हर कोई यह जानता था। जिस प्लांट में वह युद्ध से पहले काम करता था, उसके दोस्तों ने उसे पिछले साल की शरद ऋतु में उनकी मृत्यु की सूचना दी थी। उन्होंने उन परिस्थितियों का भी जिक्र किया जिनके तहत ऐसा