पानी नहीं पीने को, चांद पे जाएंगे!

  • 1.6k
  • 558

मान लीजिये आज आपने 20 रुपये की पानी की बोतल खरीदी और पीकर फेंक दी तो इस बोतल का 90 फीसदी हिस्सा 27-28 वीं सदी में नष्ट होगा, करीब 450 से 500 साल लगेंगे️याने जिस बोतल में पानी पिया होगा वह तब भी मौजूद होगी, हर 60 मिनट में 6 करोड़ बोतल बेची जा रही है, अरबो खरबो का व्यापार है, हिन्द महासागर में करीब 28 पैच (प्लास्टिक पहाड़) का बन चुका है,जानवर मर रहे है, मछलियां, समुद्री जीव मर रहे हैं, अगला नम्बर आपका और मेरा है️     भारत में फाइव स्टार और अन्य होटलों में रोजाना करीब 4 लाख पानी की बोतलें कूड़े के