भय का कहर.. - भाग 7

  • 3.6k
  • 1.3k

भय का गह्वर (अंतहीन दहशत)स्वामी अधिराज और उसके अनुयायियों की रहस्यमय गुमशुदगी के बाद, गांव के लोग अब हवेली का नाम तक लेने से कतराने लगे थे। उन्होंने मान लिया था कि हवेली का अभिशाप इतना गहरा और शक्तिशाली है कि उसे खत्म करना असंभव है। गांव के बुजुर्गों ने फैसला किया कि हवेली के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया जाए और वहां किसी को भी जाने की इजाजत न दी जाए।कुछ ही समय में, हवेली के चारों ओर ऊंची दीवारें खड़ी कर दी गईं, और इसके दरवाजों पर बड़े-बड़े ताले लगा दिए गए। गांव