रूहानियत - भाग 1

  • 2.9k
  • 1.8k

रूहानियत भाग -1कहानी शुरू होती है......#दिल्ली#सुबह के 4:00 बजे...अलार्म बजता है..., but a sec. एक हाथ बढ़ता है और अलार्म बन्द कर देता है,एक लड़की आंखें बंद किये हुए ही अपने साइड से एक pic उठाती है....,लड़की की आंखे घनी पलको से सजी थी,जो बन्द होने के बावजूद पता चल रहा था कि बेहद खूबसूरत बड़ी बड़ी होगी, और रूम की लाइट बहोत धीमी थी फिर भी एक अलग ही चमक थी उसके फेस पर, वो अपनी गुलाबी फूलों की पंखुड़ियों सी होठो पर एक मुस्कान के साथ,उस पिक को देखकर,"गुड मॉर्निंग मम्मा ...,आपके बिना तो मेरी शुरुआत ही नहीं