स्वस्थ, सुंदर, गुणवान, दीर्घायु-दिव्य संतान कैसे प्राप्त करे? - भाग 2

  • 807
  • 291

गर्भ धारण संस्कार क्या है?गर्भ संस्कार को समझने के साथ साथ गर्भ धारण संस्कार को समझाना भी जरुरी है, गर्भसंस्कार की प्रक्रिया गर्भधारण (conceive) करने के साथ ही शुरू हो जाती है। यह संस्कार सबसे महत्वपूर्ण होता है। शिशु का गर्भ में आना कोई आकस्मिक घटना (accidental) ना होकर एक पूर्व नियोजित कार्यक्रम (Planned Program) होना चाहिए, पति पत्नी के समागम के समय की मनस्थिति पर निर्भर होता है कि किस प्रकार की आत्मा का गर्भ में प्रवेश होगा।विवाह के बाद पति और पत्नी को मिलकर अपने भावी संतान के बारे में सोच विचार करना चाहिए। बच्चे के जन्म के