मशरूफियत

  • 993
  • 324

मशरूफियत मशरूफियत इस कदर होगयी हैँ जैसे कभी मैं वो थी ही नहीं अपनों के बिच रह कर खुद को तन्हा पाया अकेलेपन को अपना दोस्त बना लिया खुद को मशरूफ रख खुद मे खुशियां ढूंढ़ने लगी पास सब थे, फिर भी एक खालीपन सा था बात करने के लिए मेरा एक आईना था क्यों सुनु किसी की, क्यों करू किसी की परवा दिखावाये की जिंदगी क्यू हैँ जीनी एक ख्वाहिश थी, जो कभी पूरी हुयी ही नहीं एक साथ ही तो माँगा था पर यह बोल कर दूर कर दिया गया मेरे पास वक़्त नहीं आज मेरे पास वक़्त नहीं तो क्या गलत किया तुम्हे सही करते करते खुद को भूलती गईं खुद मे जब कुछ बन