एक प्रेम कहानी का हश्र

  • 1.9k
  • 681

समीर शेख और अणिमा कश्यप की प्रेम कहानी शादी में बदल गई। वे दोनों काफी खुश थे और सुखी वैवाहिक जीवन बिता रहे थे। अणिमा ने यह जानकर शादी की थी कि समीर शेख मुस्लिम है। और इस विवाह के लिए उसके घरवाले कभी राजी नहीं होंगे फिर भी प्रेम के चलते उससे शादी की और अन्तर जातीय विवाह के सब खतरे उठाए। प्रेमी लोग खासतौर पर लड़कियाँ ऐसी हिम्मत कर जाती है। समीर के लिए शादी के बाद भी जीवन सामान्य रहना था क्योंकि उसके माँ बाप को इस शादी से कोई एतराज नहीं था। वे जरूर चाहते थे