Devils Passionate Love - 15

  • 2.5k
  • 1.5k

आयान ने जैसे ही ताहिरी को ऐसी आधे कपड़े में देखा वो खुद पर से काबू होने लगा था।ताहिरी की बॉडी उसे एक अलग ही एहसास करवा रही थी। लेकिन किसी तरह उसने अपने आप को कंट्रोल कर लिया और tahiri के जख्मों पर ऑइंटमेंट लगा कर उस को नए कपड़े पहना दिए। नए कपड़े पहना ने के बाद उसने ताहिरी के ऊपर एक ब्लैंकेट चढ़ा दिया और उस रूम से बाहर चला गया।उसके रूम से बाहर जाने के तुरंत बाद आयान का फोन रिंग करने लगा।उसने जब देखा फोन पर तो उसने पाया कि अमन का कॉल है। अमन का कॉल